Pranav Singh Champion डॉक्टर बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था

Pranav Singh Champion डॉक्टर बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था

हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती पूर्व विधायक प्रणव कुमार चैंपियन को सर्जन और फिजिशियन ने चेकअप के बाद हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है, लेकिन फिलहाल चैंपियन ने अपने आपको स्वस्थ बताते हुए हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें जेल में दस्त लगे थे लेकिन दवाई के बाद ठीक हो गए थे। वही बताया जा रहा है ली अगले दिन उन्हें दस्त में खून की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि जेल प्रशासन का दावा है कि उन्हें शुद्ध पानी और भोजन दिया जा रहा था।

Pranav Singh Champion

अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन का चेकअप किया है। डॉक्टरों ने चैंपियन को आवश्यक जांच की सलाह दी है, जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध न होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है। बताया कि फिलहाल चैंपियन ने हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया है।

बता दे कि जेल से शनिवार देर रात खूनी दस्त के बाद प्रणव सिंह चैंपियन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को सुबह डॉक्टरों ने उनकी जांच की ओर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड रिपोर्ट की जांच कराई। जिसमें कहानी जटिल रोगों का पता चला है। फिलहाल सर्जन की राय का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि उन्हें हायर सेंटर भेजा जाए या नहीं।

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज के दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर मनीष, ईएमएस डॉक्टर स्वाति वर्मा और डॉ पंकज प्रणव सिंह चैंपियन का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक प्रणव सिंह चैंपियन को खून के साथ दस्त हो रहे हैं जो चिंता की बात है। अल्ट्रासाउंड में उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की शिकायत की पुष्टि हुई है। गैस्ट्रोएन्टराइटिस को आमतौर पर स्टोमक फ्लू भी कहा जाता है। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की बात यह है की लैट्रिन में खून आ रहा है। हालांकि अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
वहीं दूसरी ओर जांच में डॉक्टरों को चैंपियन के फैटी लीवर के बारे में भी पता चला है। चिकित्सकों के अनुसार उनका सेकंड ग्रेड फैटी लिवर है । फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल के HDU वार्ड में रखा गया है। पीएमएस डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों का पैनल कुछ और रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद यह फैसला किया जाएगा कि उन्हें हायर सेंटर भेजा जाए या नहीं।

Pranav Singh Champion प्रणव बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था
Pranav Singh Champion प्रणव बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था

चैंपियन क्यों हुए जेल में बीमार : प्रणव सिंह चैंपियन को जेल में स्वास्थ संबंधी शिकायत पेश आई। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल में उनकी तबियत क्यों नासाज हुई। चिकित्सकों की माने तो कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस यह आम रोग है और अक्सर गंदे पानी और दूषित भोजन की वजह से होते हैं। अब सवाल यह है कि क्या जेल में प्रणव सिंह चैंपियन को साफ पानी और हाइजीनिक खाना उपलब्ध नहीं हो रहा था और क्या जेल की स्थिति सामान्य नहीं है। चैंपियन की बीमारी से जेल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। कई बार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि उन्हें बिसलेरी का पानी मिल रहा था और कैंटीन में वो अपनी मर्ज़ी खाना बनवाते थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *