हरिद्वार में चाइनीजा मांझा का कहर जारी है। दो मौतें और दर्जनों गंभीर घायल होने के बाद रविवार को भी एक हादसा हो गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी मानस रस्तोगी (35 वर्ष) चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरिद्वार में चाइनीज मांझा
मानस अपनी पत्नी के साथ बाईपास से जा रहे थे। घायल मानस की गर्दन और अंगूठे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना में घायल मानस को लगभग 30 टांके आए हैं। बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मानस को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने प्रशासन से शीघ्र चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।