खराब मौसम के चलते हरिद्वार भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पेड़ गिर गया। पुलिस के मुताबिक दो बहनें चपेट में आ गई। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है। उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। दोनों टिबडी की रहने वाली है। मृतक की पहचान आंचल के तौर पर हुई है जबकि सोनिया घायल बताई जा रही है।
हादसा भगत सिंह चौक के पास गांधी पार्क के निकट हुआ है। दोनों स्कूटी पर सवार थी तभी उन पर पेड गिर गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी। रानीपुर थानेदार कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि पेड को हटाया जा रहा है। पुलिस टीम अस्पताल में पहुंच गई है। जहां घायल को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस दोनों का पता लगा रही है। हादसा गांधी पार्क के पास निकट भगत सिंह चौक हुआ है। वहीं दोनों लडकियों को मेला अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक बच्ची की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन कर रहा है जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।