अकरम प्रधान के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा कांग्रेस प्रत्याशी का कुनबा…जनता का मिल रहा समर्थन…विरोधियों पर भारी पड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी.. Ateeq sabri:—पिरान कलियर। नगर पंचायत चुनाव में कुछ दिन का समय बचा है।सभी प्रत्याशी अपना अपना समर्थन बढ़ा रहे हैं।और जोड़ तोड़ कर जनता को अपने पक्ष में कर रहे हैं।महमूदपुर में अकरम प्रधान के नेतृत्व में हाजी अकबर अली,अशरफ अली, शिम्मी ठेकेदार, गुलजान ठेकेदार, गुलशान ठेकेदार, हाजी मुस्ताक, बिसारत अली, मान्ना चेयरमैन, यासीन प्रधान, डॉ राजू ,हाफिज मुर्तजा, नफीस ठेकेदार ,गुलफाम अली समेत सकेडो लोगो ने एक सभा का आयोजन कर अपना समर्थन देकर कांग्रेस का जनाधार बढ़ा दिया हैं।महमूदपुर में कांग्रेस को समर्थन के बाद चुनावी हवा बदल गई हैं। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान ने कलियर के राजनीति समीकरण तेजी से बदल दिए हैं। समर्थन की लीड में कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने मजबूत पकड़ बना ली ओर सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। विरोधी खेमों में सेंध लगाने के बाद उनमें हलचल बढ़ गई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के पति अकरम प्रधान अपना हर एक कदम शालीनता और सूझबूझ के साथ उठा रहे हैं। जिसके चलते अकरम प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो का दिन प्रतिदिन कुनबा बढ़ रहा हैं।अकरम प्रधान ने समर्थन देने पहुंचे सभी का आभार व्यक्त किया और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी हाजरा बानो के पक्ष में मतदान करने की अपील कि और कहा कि जनता से किए गए वादों पूरा किया जाएगा और कस्बे में चहुमुखी विकास कार्यों किया जाएगा।उन्होंने कुछ लोग आपके बीच आकर तरह तरह के प्रलोभन देगे उनके प्रलोभन नही आना है ओर 23 जनवरी को हाथ के पंजे का सामने मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाना है।