WhatsApp Image 2024 12 29 at 17.31.23

नगर पंचायत पिरान कलियर:- वार्ड नंबर 5 से समाज सेवी मीरहसन को मिला कांग्रेस से सभासद प्रतियाशी का टिकट, समर्थको मे ख़ुशी कि लहर,,

शेयर करें !

,नगर पंचायत कलियर:-वार्ड नंबर 5 से समाज सेवी मीरहसन को मिला कांग्रेस से सभासद प्रत्याशी का टिकट,

Ateeq sabri

कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर पांच से समाज सेवी मीरहसन को सभासद पद का कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मीर हसन पूर्व में भी यहां से चुनाव लड़े थे और बहुत ही कम वोटो से हार गए थे,इस बार भी उनकी वार्ड व अपने पूरे क्षेत्र में ठीकठाक उठ-बैठ के साथ पैठ मानी जा रही है मीर हसन लगातार सक्रिय रहते हुए क्षेत्र की जनता के बीच रहकर राजनीतिक रूप से जनता की सेवा की है और सभी के सुख-दुख में हमेशा ही बढचढ कर हिस्सा लिया है। इस बार भी इनका चुनाव मजबूत माना जा रहा है, बड़े अंतर से इनकी जीत कि उम्मीद लगाई जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *