भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सुरेश राठौर ने नया वीडियो जारी किया है। इसमें वो सुरेश राठौर को एक बार फिर अपना पति बता रही है। यही नहीं उन्होंने सुरेश राठौर से निजी तौर पर कोई विवाद होने से इनकार किया है और कहा कि वो मुझसे काफी प्यार करते हैं। लेकिन मेरी लडाई उनसे कानूनी और पत्नी का हक की है। उन्होंने ढाई मिनट लंबे वीडियो में काफी कुछ बातें कहीं।
कौन करना चाहता है उर्मिला का यूज
वीडियो में उर्मिला ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेश राठौर और उनके बीच जो भी चल रहा है वो सोशल मीडिया पर है और कुछ लोग इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं। ऐसे समाज के ठेकेदार उनके कंधे का प्रयोग कर सुरेश राठौर पर हमला करना चाहते हैं। लेकिन वो मेरे पति हैं मेरा उनसे निजी कोई विवाद नहीं है। मैं सिर्फ उनसे पत्नी के नाते अपना हक चाहती हूं।
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर
सुरेश राठौर ने कराया है उर्मिला पर मुकदमा
वहीं सुरेश राठौर ने उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस इसकी जांच कर रही है। सुरेश राठौर का आरोप है कि उर्मिला को करीब दस लाख रुपए दे चुके हैं और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक उर्मिला को सुरेश राठौर के साथ देखा जा सकता था। लेकिन एक के बाद एक वीडियो बाहर आने के बाद दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। उर्मिला खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस बताती हैं।