सार्वजनिक समारोह में अश्लील डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लडकियां अश्लील डांस करती नजर आ रही है। जबकि वहां बैठे लोग मनोरंजन कर रहे हैं। वीडियो हरिद्वार के भगवानपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रामलीला के बाद समारोह के दौरान आयोजकों मनोरंजन के लिए कुछ लडकियों को बुला लिया, जहां डांस कराया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। वहीं वीडियो में जिस तरह का डांस हो रहा है उसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है कई इस तरह के आयोजनों में बार डांसर बुलाकर डांस करवाने का चलन बढ रहा है। इससे सम्भ्रांत लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है।
सार्वजनिक समारोह में अश्लील डांस
सार्वजनिक समारोह में अश्लील डांस, हरिद्वार का बताया जा रहा है वायरल वीडियो #ViralVideos #viral2024 #viralstory #DanceChallenge pic.twitter.com/yDrn3nwL0e
— news129 (@news_129) October 14, 2024
Average Rating