Rishikesh Drowning News Today दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए दो युवक गंगा में बह गए। दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया है।
Rishikesh Drowning News Today
बैंक कर्मचारी और एक प्राइवेट फर्म में करता है काम
हादसा शिवपुरी क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक आकाश जेजे कॉलोनी नई दिल्ली और संदीप ओखला क्षेत्र का रहने वाला था। संदीप एक बैंक में कार्यरत था जबकि आकाश एक कोरियर कंपनी में काम करता था। ये अपने साथी सचिन, महेश व राजीव चौधरी के साथ शनिवार रात दिल्ली से घूमने आए थे।
सर्च अभियान जारी Rishikesh Drowning News Today
वहीं दोनों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर कर रहे हैं। लेकिन काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने जगह जगह सुरक्षा बरतने के साइड बोर्ड और चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। बावजूद इसके कई यात्री गंगा में नहाते हुए लापरवाही बरतते हैं और तेज बहाव के चपेट में आ जाते हैं।
- अखाड़ों की संपत्तियों को खुर्द—बुर्द कर रहा अखाड़ा परिषद, बाबा हठयोगी ने खोला मोर्चा, कोर्ट जाएंगे
- BHEL Haridwar Plant की महिला अधिकारी को मोबाइल फोन पर भेजे अश्लील मैसेज, कौन है आरोपी
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार