Property in Haridwar सरकार ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ा दिया है। अब हरिद्वार के 125 गांवों में भी विकास की जिम्मेदारी हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण को दे दी गई है। साथ ही एचआरडीए इन गांवों में आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शे पास करेगा और अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण पर एक्शन लेगा।
वहीं एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने इन इलाकों में विकास की नई रुपरेखा बनाने का काम शुरु कर दिया है। इसके तहत मूलभूत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ खेलों को बढावा देने का काम नियोजित तरीके से किया जाएगा।
किस ब्लॉक के कितने गांव आए Property in Haridwar
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के अधीन विकास खण्ड भगवानपुर के 87 राजस्व ग्राम, रूडकी के 10 राजस्व ग्राम तथा बहादराबाद के 28 राजस्व ग्राम कुल 125 गांवों को सम्मिलित किया गया है। इससे पहले ये गांव घाड़ विकास परिषद के तहत आते थे।
Property in Haridwar
घाड़ क्षेत्र विकास परिषद समाप्त
हरिद्वार का घाड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछडा हुआ इलाका है। यहां सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं है और औद्योगिक इकाईयां ना होने के कारण यहां विकास नहीं हुआ है। सरकार ने यहां विकास के लिए घाड़ क्षेत्र विकास परिषद बनाई थी। लेकिन यहां विकास के पंख नहीं लग पाए। अब सरकार ने परिषद को समाप्त कर विकास की जिम्मेदारी हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण को दी है। इससे जहां एक ओर एचआरडीए के राजस्व में बढोतरी होगी। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में भी सुनियोजित विकास की राह खुल सकेगी।
Average Rating