Uttarakhand Heavy Rain Alert तराई के कई इलाके जलमग्न, 200 से अधिक का रेस्क्यू , देखें वीडियो

Uttarakhand Heavy Rain Alert तराई के कई इलाके जलमग्न, 200 से अधिक का रेस्क्यू , देखें वीडियो
शेयर करें !

Uttarakhand Heavy Rain Alert कुमाउं के जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत के बनबसा और उधम सिंह नगर के खटीमा व अन्य तटीय इलाकों में भारी जलभराव हुआ। कई इलाके जलमग्न हो गए और यहां सडक मार्ग से संपर्क टूट गया। कल रात कई लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ ने राहत व बचाव कार्य चलाया और अब तक दो सौ से अधिक लोगों को बचा लिया गया। वहीं उधम सिंह नगर में दो लोगों के डूबने की भी सूचना है।

कहां कहां हुआ रेस्कयू
जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में SDRF टीम द्वारा जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया दिया गया। ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गयी टीम उधमसिंहनगर पहुँची। जिनके द्वारा अरविन्दनगर में रेस्क्यू कार्य आरम्भ कर दिया गया।

Uttarakhand Heavy Rain Alert

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। SDRF की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक SDRF द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी व NDRF भी पहुँच चुकी है। अब जिनके साथ SDRF द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Uttarakhand Heavy Rain Alert तराई के कई इलाके जलमग्न, 200 से अधिक का रेस्क्यू , देखें वीडियो
Uttarakhand Heavy Rain Alert तराई के कई इलाके जलमग्न, 200 से अधिक का रेस्क्यू , देखें वीडियो

बनबसा में भी चला बचाव कार्य
भारी बारिश के कारण बनबसा क्षेत्र में भी जलभराव की सूचना पर एसडीआरएफ की टीमें तुरंत रवाना हुई और जल भराव वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ की कुल 04 टीम में राहत बचाव कार्य किया। वर्तमान में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बनबसा क्षेत्र से 45 महिला, पुरुष, बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।


लगातार बढ़ते जल स्तर और भारी बारिश के बीच, देवपुरा बनबसा में रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। अब तक टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जिनमें 2 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं।