Film in Haridwar हरिद्वार में इस बड़ी फिल्म की 25 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े कलाकारों के साथ ये नेता भी करेंगे एक्टिंग

Film in Haridwar हरिद्वार में इस बड़ी फिल्म की 25 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े कलाकारों के साथ ये नेता भी करेंगे एक्टिंग

शेयर करें !

Film in Haridwar हरिद्वार में अगले 25 दिन बॉलीवुड सितारों का मेला लगा रहेगा। हरिद्वार में हरिद्वार नाम से बन रही फिल्म की शूटिंग शुरु होने जा रही है। इस संबंध में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग के संबंध में जानकारी दी और बताया कि मुंबई से कई बड़े कलाकारों के भी हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है जो फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हरि​द्वार गंगा घाट, शिवालिक नगर, रानीपुर, कनखल आदि क्षेत्रों में होगी।

हरिद्वार नाम से बन रही है फिल्म
प्रेस वार्ता में कलाकार हेमंत पांडे ने बताया कि फिल्म नशे की समस्या पर आधारित हैं और जो एक बच्चे की कहानी है जिसका मार्गदर्शन हरिद्वार में कर्मकांड पूजा आदि कराने वाले पंडित करते हैं और वो किस प्रकार अपने जीवन का संघर्ष करता है ये दिखाया गया है। Film in Haridwar

नामी कलाकार हैं फिल्म में
फिल्म में नामी कलाकार हैं इनमें हेमंत पांडे, बृजेंद्र काला आदि शामिल हैं। हेमंत पांडे ने बताया कि उत्तराखण्ड में अब कई फिल्में बन रही है। इससे युवा फिल्मकारों को भी मौका मिल रहा है। हरिद्वार के भी स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। इनमें कई राजनीतिक दलों में सीनियर नेता भी हैं जो राजनीति के साथ—साथ फिल्मों में गजब के कलाकार हैं।

Film in Haridwar

Film in Haridwar हरिद्वार में इस बड़ी फिल्म की 25 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े कलाकारों के साथ ये नेता भी करेंगे एक्टिंग
Film in Haridwar हरिद्वार में इस बड़ी फिल्म की 25 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े कलाकारों के साथ ये नेता भी करेंगे एक्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *