हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवतियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर मुरादाबाद के आरोपी को ठगने का आरोप है। गैंग की एक सदस्य रिफा ने मुरादाबाद के असादुर रहमान को फोन पर फंसाया और गर्लफ्रेंड बनकर उसे नोएडा बुला लिया। यहां असादुर रहमान को युवती और उसके गिरोह के सदस्यों ने बंधक बना लिया और पचास हजार लूट लिए।
पीडित कारोबारी ने पुलिस को शिकायत की और गिरोह को पकड लिया। पुलिस ने बताया है कि राज चौधरी उर्फ हसीन मोहम्मद, भूपेंद्र सिंह, फैजान अहमद, राहुल कुमार, संजना यादव और रिफा उर्फ रुस्तम को परी चौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक कार, 5 आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड और RC बरामद हुए हैं।
हनी ट्रैप गैंग

पुलिस ने बताया कि 10 जून को अभियुक्तों ने अपनी गर्लफ्रेंड रिफा के जरिए मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान को जाल में फंसाया था. पीड़ित को पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया गया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर आया था. इसकी जानकारी रिफा ने अपने सह-अभियुक्तों को दी।
मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कॉर्पियो से संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद और राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़ित से पांच लाख रुपये मांगे गए और ऐसा नहीं करने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इससे डरकर असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी में रखे 50,000 रुपये अभियुक्तों को दिए थे।


Average Rating