कांग्रेस विधायक ने लिखी फिल्म कहानी हरिद्वार के कलाकार जिनमें पूर्व भाजपा विधायक, कई पत्रकार, सरकारी शिक्षक और पुलिसकरकर्मी, प्रोपर्टी डीलर शामिल हैं की फिल्म बड़े पर्दे पर छा गई है। सिडकु पेंटागन मॉल के वेव सिनेमा में चारों शो फिल्म के देखे जा रहे हैं। लोगों का उत्साह देखने लायक है।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की कहानी कांग्रेस की मौजूदा विधायक ने लिखी है जबकि इसमें काम संतों और पूर्व भाजपा विधायक ने किया है। यही नहीं फिल्म के प्रमोशन के लिए कई अधिकारी सहयोग कर रहे हैं। ड्रग निरीक्षक अनीता भारती ने भी फिल्म के लिए पचास टिकट का योगदान दिया है।
कौन है पूर्व विधायक, पत्रकार और शिक्षक
फिल्म का नाम है गंगा संग रविदास जो संत रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म हैं। इस फिल्म में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी और महंत शरद पुरी महाराज ने नरेशन किया है। जबकि फिल्म की कहानी भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने लिखी है।
फिल्म के प्रोड्यूसर पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा ने भी इसमें एक दलित परिवार के मुखिया का किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ममता राकेश ने लिखी है। इसमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कांग्रेस विधायक ने लिखी फिल्म कहानी
जबकि पत्रकार रामेश्वर शर्मा, पत्रकार और शिक्षक योगेश योगी, प्रोपर्टी कारोबारी संजय शर्मा, जोगेंद्र सिंह और सबके प्रिय पुलिस फोटोग्राफर अक्षय कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा गंगा का किरदार शुभांगी देवली ने निभाया है। शुंभागी के किरदार को सभी सराह रहे हैं। वहीं समाजसेविका मंजू सिंह की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।
Average Rating