Haridwar News
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने नंदन कुमार की बिजली कनेक्शन काट दिया था जिसके चलते नंदन ने अपनी जान दे दी।
पड़ोसी से था विवाद, सुसाइड नोट में नाम दर्ज
मृतक की पहचान नंदन सिंह (पुत्र गोपाल सिंह), निवासी खटीमा (ऊधम सिंह नगर) के रूप में हुई है। नंदन सिंह सिडकुल क्षेत्र में एक कमरे में किराये पर रहता था। सोमवार को उसका शव कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है।

सुसाइड नोट में मृतक ने अपने पड़ोसी पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी की हरकतों से तंग आकर नंदन सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों को दी गई सूचना, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
सिडकुल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को खटीमा में दे दी है। परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
- पुलिस का बयान: “सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”


