दरगाह प्रबंधन को ठेके आवंटन की नहीं है सुध,
फूल परशाद की दो दुकान लम्बे समय से है खाली
अतीक साबरी:–
पिरान कलियर:- दरगाह की व्यवस्थाए पटरी से उत्तरी हुई है, दरगाह प्रबंधन व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है, टेंडर के बावजूद भी ठेके नहीं छोड़े जा सके है!
उत्तराखंड में दरगाह कलियर वक्फ बोर्ड के लिए आमदनी का एक बड़ा मरकज है, दरगाह अपनी व्यवस्थाओ को संचालित के लिए हर वर्ष स्थायी व अस्थायी ठेके आवंटित करती है, ठेको से प्राप्त धन राशि दरगाह की ज़रूरत पर खर्च होती है, दरगाह की व्यवस्थाए इस समय ठप पढ़ी है, लेनदेन की व्यवस्थाए दुरुस्त नहीं है, ठेके की फूल प्रशाद की कुछ दुकाने तो खाली है जो चल रही है उन्हें प्रतिदिन की दर से चलाया जा रहा है, ठेका आवंटन प्रकिर्या ध्वस्त होने के कारण दरगाह को प्रतिदिन हजारो रूपये का नुकसान उठाना पढ़ रहा है, इस समय दरगाह के पहाड़ी गेट के साथ साथ फव्वारा चौक की प्रशाद की दुकान भी खाली पढ़ी है सोहन हलवे का ठेका भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है, इसकी आड़ में कुछ लोग अवैध तरीके से सोहन हलवा बेच रहे है, इस कारण दरगाह को आर्थिक नुकसान झेलना पढ़ रहा है, अन्य ठेको की व्यवस्थाए भी बदतर स्थिति में है रूडकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने बताया की ठेको के आवंटन तो हो रखे है, लेकिन अचार सहिंता लगने के कारण यह ठेके स्वीकृत नहीं हुए है अचार सहिंता समाप्त होते ही ठेके नियमित रूप से संचालित किए जाएगें!
कलियर दरगाह प्रबंधन को ठेके आवंटन की नहीं है सुध,
Share News
Average Rating