संस्कार प्ले स्कूल शिवालिक नगर का वार्षिक समारोह शनिवार 17 फ़रवरी को सामुदायिक केंद्र, फेज-1, शिवालिक नगर में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन डॉक्टर नमन गोयल. श्री अशोक मेहता, स्कूल के रीजनल डायरेक्टर विवेक कुमार, मुकेश आहुजा, प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य गीतिका अरोड़ा और संस्था के डायरेक्टर राजीव अरोड़ा, प्रयागराज से संस्था के मास्टर फ्रैंचाइजी विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए कैप्टन विक्रम सिंह बत्रा का एक्ट प्रस्तुति ने दशर्कों की आंखें नम कर भावुक कर दिया । इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की।
समारोह के अंत में प्रिंसिपल गीतिका अरोड़ा ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
Average Rating