Haridwar Road Accident
हरिद्वार जनपद के फेरूपुर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। यहाँ एक अनियंत्रित कार और ई-रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फेरूपुर के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा हरिद्वार मार्ग पर फेरूपुर के समीप घटित हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
- विकास कुमार, निवासी- फेरूपुर कार चालक
- चरण सिंह निवासी कलियर रुड़की, यात्री
- आस मुहम्मद, निवासी- नसीरपुर खुर्द, लक्सर। E रिक्शा चालक
घायलों की स्थिति

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे चरण सिंह, रमेश चंद और पिरान कलियर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कार सवारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान: “हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक दृष्टि में तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण लग रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।”

