MLA Umesh Kumar खानपुर विधायक उमेश कुमार अश्लील वीडियो मामला एक घंटे के भीतर सोशल मीडिया से कथित वायरल वीडियो को हटाने के निर्देश
MLA Umesh Kumar
खानपुर MLA Umesh Kumar के कथित तौर पर वायरल अश्लील वीडियो मामले में विधायक उमेश कुमार ने बड़ी राहत मिलने का दावा किया है। हरिद्वार के ऋषिकुल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन व अन्य को एक घंटे के भीतर सोशल मीडिया से कथित वायरल वीडियो को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मानहानि का नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि महिला ने इसकी शिकायत कोर्ट से की थी। जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला दिया है।
उन्होंने कहा कि एक महिला की याचिका पर आदेश करते हुए उच्च न्यायालय ने ये कहा कि ये वीडियो तुरंत हटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वो पहले से ही कह रहे थे कि ये उनके खिलाफ साजिश है और कोर्ट का ये आदेश सभी साजिशकर्ताओं के लिए बड़ा सबक है।
कार्यकर्ताओं में जोश, पीछे नहीं हटेंगे
वहीं उमेश कुमार को कोर्ट से बडी राहत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी है। ऋषिकुल में समर्थकों ने उमेश कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उमेश कुमार ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद उन्हें तकलीफ हुई थी क्योंकि उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया था। लेकिन उन्होंने सब्र से काम लिया और न्यायालय ने आज उनका साथ दिया।
उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। आज डीपफेक वीडियो से तमाम स्टार और बडी हस्तियां प्रभावित हो रही है। ऐसे में मेरे खिलाफ भी साजिश रची गई थी। इस मामले में हमने पहले ही रुडकी में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद सारा साफ हो जाएगा। MLA Umesh Kumar
मानहानि की कार्रवाई की जाएगी
वहीं उन्होंने वीडियो सार्वजनिक करने वाले लोगों जिनमें प्रणव सिंह भी हैं पर मानहानि की कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरे वकील फेक वीडियो जारी कर मेर मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने वाले लोगों को नोटिस भेज रहे हैं। MLA Umesh Kumar
कल है निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह
वहीं दूसरी ओर विधायक उमेश कुमार द्वारा 121 लडकियों का सामूहिक विवाह 15 दिसम्बर को कराया जा रहा है। इसके लिए ऋषिकुल मैदान में व्यवस्था की गई है। यही से सभी लडकियों की विदाई होगी। हालांकि, मुस्लिम लडकियों का निकाह सराय में बिलाल मस्जिद के सामने खाली मैदान में कराया जाएगा। जबकि हिंदू लकिडयों का विवाह सनातन परम्परा के अनुसार ऋषिकुल मैदान में कराया जाएगा।
Average Rating