Property in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार—रुडकी विकास प्राधिकरण की सील के बाद भी रातोंरात लिंटर डालने के मामले में एचआरडीए ने कडा एक्शन लेते हुए। प्रोपर्टी कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नगर कोतवाली को दे दी है। वहीं एचआरडीए ने अन्य दो फ्लोर को भी सीज कर दिया है। विवादित निर्माण जोधामल रोड पर किया जा रहा था।
विवादित रहा है निर्माण
जोधामल रोड़ हरिद्वार में आकाश शर्मा पुत्र गौरी शंकर शर्मा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर रहा है। ये निर्माण शुरु से ही विवादों में रहा है। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने निर्माण को अवैध मानते हुए इसका चौथा माला सीज किया था। लेकिन आकाश शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए रातोंरात चौथे माले का लिंटर डाल दिया। Property in Haridwar

इसकी जानकारी होने पर एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान टीम के साथ पहुंचे और दोबारा सील कर दिया। यही नहीं मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर केातवाली में तहरीर भी दे दी। उधर, एचआरडीए ने भवन के दूसरे और तीसरी मंजिल को भी सील कर दिया।
- Property in Haridwar जगजीतपुर जाएगा हरिद्वार बस अड्डा, रिंग रोड से जुड़ेगा, क्या—क्या होगा, लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी में जबरदस्त उछाल, मची होड़ 
- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर 
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त 
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप 
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर 

 


