अंकिता हत्याकांड हरिद्वार। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘वीआईपी’ (VIP) के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित ऑडियो प्रकरण में जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में शनिवार को भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हरिद्वार कोर्ट पहुंचकर अपने वॉइस सैंपल (आवाज के नमूने) दिए।
पुलिस ने मोबाइल और सैंपल जांच के लिए भेजे
इससे पहले शुक्रवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने भी कोर्ट में अपनी मोबाइल डिवाइस जमा कराई थी। पुलिस ने उर्मिला के वॉइस सैंपल भी लिए हैं। अब पुलिस ने दोनों पक्षों (सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर) के आवाज के नमूने और संबंधित मोबाइल फोन को वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल (FSL) लैब चंडीगढ़ भेज दिया है।
अंकिता हत्याकांड

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीआईपी का जिक्र किया गया था। उर्मिला सनावर ने दावा किया था कि इस ऑडियो में दूसरी आवाज पूर्व विधायक सुरेश राठौर की है। हालांकि, सुरेश राठौर इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं और उन्होंने इसे अपने खिलाफ एक राजनीतिक साजिश और एआई (AI) तकनीक का दुरुपयोग बताया है। इस मामले में भाजपा नेता दुष्यंत गौतम और उनके समर्थकों की ओर से उर्मिला व सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए थे। जिस पर पुलिस ने एसआईटी गठित की थी जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
लैब रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
चंडीगढ़ लैब से आने वाली फोरेंसिक रिपोर्ट इस मामले में निर्णायक साबित हो सकती है। जांच में यह स्पष्ट होगा कि
वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही आवाजें वास्तव में सुरेश राठौर और उर्मिला की हैं या नहीं। जांच अधिकारी आरके सकलानी ने बताया कि कि फिलहाल दोनों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

