Murder in Dehradun
रतनमणी डोभाल। Murder in Dehradun
उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित होटल में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक रुडकी के आदर्श नगर का रहने वाला है और होटल में वो एक लडकी और एक लडके के साथ रुका था। होटल के कमरे के लिए आईडी भी उसी ने दी थी। पुलिस लडकी और लडके की तलाश कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है।
शनिवार सुबह लिया था कमरा
वहीं सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि कलिप चौधरी नाम के युवक ने मसूरी में कमरा बुक कराया था। उसके साथ एक लडकी और एक लडका भी था। रविवार सुबह लडकी और लडका निकल गए। होटल कर्मचारी कमरे की सफाई करने पहुंचे तो वहां कपिल चौधरी का शव पडा था।
कपिल चौधरी का गला रेता गया था और कमरे में खून ही खून था। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, सीसीटीवी फुटेज से लडकी और लडके के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक मूलरूप से कपिल चौधरी मेरठ का रहने वाला है और यहां ट्रैवल व्यवसाय से जुडा था। ये भी बात सामने आई है कि युवक के पिता सरकारी नौकरी में हैं।

- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज