Murder in Dehradun
रतनमणी डोभाल। उत्तराखण्ड पुलिस ने अलग अलग मामलों में बिजनौर उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो लडकियों की हत्याओं का खुलासा किया है। पहला मामला देहरादून का है जहां 35 साल की युवती को पहले शराब पिलाई गई और बाद में उसकी हत्या कर रेप किया गया। आरोपी सुलभ शौचालय में काम करने वाला कर्मचारी है जिसने शराब के नशे में युवती की हत्या और रेप कर शव कूडेदान के पास फेंक दिया था। Murder in Dehradun
सोमवार 31 जुलाई को युवती का शव मिला था। युवती मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है और अक्सर अपने घर से बिना बताए निकल जाती थी। पूछताछ में आरोपी राजेश पुत्र मन्नु निवासी देहरादून ने बताया कि रविवार 30 जुलाई को युवती रात करीब नौ बजे रेलवे स्टेशन के पास शराब के ठेके पर मिला था। युवती भी वहां शराब पी रही थी। दोनों की मुलाकात हुई और राजेश उसे सुलभ शौचालय पर बने अपने कमरे में ले आया जहां दोनों ने फिर से शराब पी। Murder in Dehradun
See video
शराब के नशे का फायदा उठाते हुए राजेश ने युवती के साथ जबदरस्ती करने का प्रयास किया लेकिन युवती ने विरोध किया और उसे काट लिया। गुस्साए राजेश ने उसके सिर पर छोटे सिलेंडर से कई बार वार किया। इससे युवती बेदम हो गई। इसके बाद राजेश ने उसके साथ रेप किया। युवती की मौत के बाद उसे कूडेदान के पास फेंक दिया। घटना से क्षेत्र में एक बार फिर विपक्ष और समाज सेवियों ने बढते नशे और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खडे किए हैं।
हत्या का दूसरा मामला हरिद्वार से हैं जहां हरिद्वार पुलिस ने बिजनौर के किरतपुर की रहने वाली 22 साल की रवीना की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी पुनीत और रवीना दोनों सिडकुल में काम करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन रवीना के दलित होने के कारण पुनीत के परिवार को रिश्ता मंजूर नहीं था। Murder in Dehradun
पुनीत जो खुद भी धामपुर बिजनौर का रहने वाला था उसने दूसरी लडकी से शादी कर ली थी। इधर रवीना का भी रिश्ता पक्का हो चुका था। लेकिन पुनीता रवीना को भी नहीं छोडना चाहता था जबकि रवीना पुनीता से किनारा कर रही थी। इसी बीच आखिरी बार मिलने की बात कहकर पुनीत ने रवीना को 11 जुलाई को बुलाया और रात के अंधेरे में लेकर बीएचईएल हरिद्वार के पास टिबडी किनारे सुनसान जंगल में ले गया। जहां उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई।
26 जुलाई को रवीना का कंकाल बरामद हुआ था। रवीना की शिनाख्त बडी मुश्किल से की हुई थी। रानीपुर थानेदार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबी जांच के बाद पुलिस पुनीत तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। पुनीत सिडकुल की एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता था जहां रवीना भी काम करती थी। Murder in Dehradun
- Haridwar Viral News मंसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ से कई लोगों की मौत, छह की पुष्टि, कई घायल, देखें वीडियो
- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी