Murder in Haridwar
अतीक साबरी। Murder in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने बीएचईएल हरिद्वार टिबडी रोड पर 22 साल की युवती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिडकुल की फार्मा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात था जहां लडकी भी काम करती थी। दोनों के तीन चार सालों से संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लडकी दलित होने के कारण आरोपी के परिवार ने मना कर दिया था।
पुलिस को मिला था सिर्फ कंकाल
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस को 26 जुलाई को टिबडी में रोड किनारे एक कंकाल बरामद हुआ था। देखने से लडकी का शव लग रहा था। रानीपुर थानेदार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबी जांच के बाद लडकी की शिनाख्त रवीना के तौर पर हुई। रवीना कीरतपुर बिजनौर की रहने वाली थी, जो सिडकुल की कंपनी में काम करती थी।
शादी के बाद भी संबंध रखना चाहता था आरोपी पुनीत
पुलिस ने बताया कि पुनीत की शादी रवीना से ना होने के बाद परिवार के लोगों ने पुनीत की शादी दूसरे लडकी से कर दी थी। लेकिन पुनीत शादी के बाद रवीना से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इधर, रवीना की भी किसी दूसरे लडके से सगाई हो गई थी। इस बीच पुनीत ने रवीना को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रवीना का शव फेंक कर चला गया।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating