हरिद्वार में सेक्स रैकेट sex racket in haridwar in spa center
अतीक साबरी। हरिद्वार में सेक्स रैकेट
स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने संचालक, दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लडकियों को भी आजाद कराया गया है। दोनों लडकियों की लाचारी का फायदा उठाकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था।
वहीं स्पा सेंटर चलाने वाली महिला हरियाणा की रहने वाली है और हरिद्वार के गंगनहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौक के पास K-TEN स्पा सेंटर चला रही थी। जो बाहर से लडकियों को बुलाकर सेक्स रैकैट का धंधा भी चलाती थी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरु कर दी है। पकडे गए स्थानीय ग्राहकों के बारे में पूरी डिटेल नाम सहित नीचे है। हरिद्वार में सेक्स रैकेट

सहारनपुर और दिल्ली की हैं लडकियां
पुलिस ने जब स्पा सेंटर में रेड की तो दो कमरों में स्थानीय युवकों जो ग्राहक थे के साथ दो लडकियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई। इनमें एक 25 साल की अफशां (बदला हुआ नाम) कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जबकि दूसरी शबनम 23 साल (बदला हुआ नाम) दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों लडकियों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और मंजू शर्मा ने नौकरी का झांसा देकर उनसे जिस्मफरोशी कराई। दोनों लडकियों को पीडित मानते हुए पुलिस ने रेस्क्यू किया है। दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। हरिद्वार में सेक्स रैकेट
ये थे मसाज लेने गए स्थानीय ग्राहक
पुलिस ने बताया कि मंजू शर्मा पत्नी मोनू शर्मा, निवासी पानीपत हरियाणा स्पा सेंटर की मालिक है जबकि अनुज पुत्र भोपाल सिंह निवासी मलकपुर थाना किराना जिला शामली मैनेजर के तौर पर काम करता था। वहीं दूसरी ओर मनोज पुत्र हरपाल निवासी ग्राम झबड़पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फर नगर व पुलकित पुत्र राधेश्याम निवासी आवास विकास रूडकी कोतवाली गंगनहर हरिद्वार ग्राहक थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मंजू शर्मा की तलाश की जा रही है।

- Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी लड़कियां
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो