ट्रेवल कारोबारी की दौलत पर ड्राइवर की बुरी नज़र, मांगी रंगदारी, बनी रेल, पहुँचा जेल

रत्नमणी डोभाल। कनखल के ट्रेवल कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ट्रेवल कारोबारी का ड्राइवर है। जल्द अमीर बनने और मालिक की दौलत पर बुरी नजर आने के कारण चालक ने अपने साथी की मदद से धमकी भरा पत्र भेजा था। आरोपी में बीस लाख की रंगदारी मांगी थी और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

कनखल थानेदार नीतेश शर्मा ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ नौशाद निवासी मंडी का कुआं जवालापुर जो लगभग पिछले 5 वर्षों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाडी चलाता है से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मालिक का बड़ा कारोबार देखकर मन में लालच आने की वजह से उसने अपने साथी शहनवाज निवासी जवालापुर से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक के घर पहुंचवाया। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मांग पूरी न करने पर गोली मार दी जाएगी। अभियुक्तों को लगा कि उनके ऐसा करने से कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा लेकिन कारोबारी द्वारा हरिद्वार पुलिस पर भरोसा जताया गया जिस पर हरिद्वार पुलिस खरी उतरी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *