हरिद्वार:-बुग्गावाला पुलिस की नशे को लेकर लगातार कार्रवाई जारी, चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार…
अतीक साबरी:-
कलियर/बुग्गावाला
बुग्गावाला पुलिस ने अमानतगढ़ से एक आरोपी को आधा किलो चरस के साथ पकड़ा है पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, बुग्गावाला थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया की औपरेशन मर्यादा के तहत ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान 2025 जे तहत अभियान चलाकर सोमवार को अमानतगढ़ चौक से आरोपित विश्वास निवासी अमानतगढ़ को आधा किलो चरस के साथ पकड़ा है, आरोपित चरस पीने का आदि है. इसी के साथ साथ यह गांव में भी छूटकर रेट से चरस बेचने का काम करता है आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस लगातार नशे को लेकर कार्रवाई कर रही है क्षेत्र में नशे के कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, क्षेत्र से नशा मुक्त करना पुलिस की प्राथमिकता है!
पुलिस टीम
थाना प्रभारी अनिल चौहान
चौकी प्रभारी अमानतगढ़ समीप पांडे
कांस्टेबल भागचंद, विनय थापियाल, मोहित खंतवाल आदि शामिल रहे