Rantmani Dobhal
उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक आग 4 बच्चों को अपनी लपेट में ले चुकी थी। Uttrakhand Fire Accident
हादसा देहरादून के विकास नगर में तयोनी पुल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंस नदी के पास सूरत राम जोशी का घर है जो शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी है। ये एक बहुमंजिला इमारत है जहां कई परिवार साथ रहते थे।Uttrakhand Fire Accident
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक इसमें आग लग गई और आग देखते ही देखते बहुत ज्यादा बढ़ गई और पूरे घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में 4 बच्चे मौजूद थे जिन की आग में दम घुटने और जलने के कारण मौत हो गई। इन बच्चों की शिनाख्त सोनम, रिद्धि , मिस्टी और सेजल के तौर पर हुई है । वहीं कई लोगों के झुलसने की भी खबर है । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।
- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
