रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार के प्रोपर्टी बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। लेकिन हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों के बजाए दूसरे इलाकों में जमीन खरीदने के लिए ज्यादा मारामारी मची है। हरिद्वार के इस इलाके में जमकर इनवेस्ट हो रहा है।कुछ समय पहले तक इस इलाके में प्रोपर्टी की कीमतें नीचे थी और लोग यहां प्रोपर्टी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते थे। लेकिन राजाजी पार्क से सटे होने और अब एप्रोच आसान होने की संभावनाओं के चलते हरिद्वार के इस इलाके में जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके लगातार खरीदारी जारी है। क्या कारण है नीचे विस्तार से पढें Property in Haridwar
रिजार्ट और पर्यटन की संभावनाओं के चलते आई तेजी
हरिद्वार-बिजनौर हाई-वे पर मौजूद श्यामपुर और लालढांग क्षेत्र में लोग प्रोपर्टी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिंग रोड बनने के कारण श्यामपुर में एप्रोच आसान हो जाएगी। साथ ही चंडीघाट पुल नया बनने से भी जाम से निजात मिलेगी, जिस कारण पर्यटकों का श्यामपुर में पहुंचना आसान हो जाएगा। राजाजी पार्क से लगा होने के कारण यहां रिजार्ट और अन्य पयर्टन व्यवसाय के लिए प्रोपर्टी में इनवेस्ट किया जा रहा है। Property in Haridwar
गंगा प्रोपर्टीज के सुनील अरोड़ा बताते हैं फिलहाल बहादराबाद रोड के बाद सबसे ज्यादा तेजी श्यामपुर में आई है। यहां लोग रिजार्ट होटल और पर्यटन से जुडे अन्य व्यवसाय करने के लिए जमीन खरीद रहे हैं। कई रिजार्ट और होटल यहां वजूद में आए भी हैं। आने वाले समय में हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए श्यामपुर में स्टे करना पहली पसंद होगा। इसको देखते हुए यहां प्रोपर्टी में भी तेजी आई है। यहां पचास लाख रुपए बीघा से उपर ही जमीन मिल रही है। लेकिन अंदर के इलाकों में अभी कुछ सस्ती है। जिस कारण यहां प्रोपर्टी खरीदी जा रही है। Property in Haridwar
प्रोपर्टी एक्सपर्ट भरत तनेजा ने बताया कि प्रोपर्टी में इनवेस्ट होना या ना होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि इनवेस्ट वाली जगह की क्या संभावनाएं हैं। श्यामपुर में अपार संभावनाएं हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। यही कारण है कि श्यामपुर में लोग जमीन खरीदना पसंद कर रहे हैं। चूंकि वो इलाका राजाजी पार्क से सटा है, इसलिए जमीन खरीदने से पहले पूरी तफ्तीश जरुर कर लें। Property in Haridwar

- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर