रतनमणी डोभाल। AE/JE Paper Leak Case
एई/जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी और भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है। भाजपा नता के भाई पर एई/जेई परीक्षा में नकल कराने का आरोप है। साथ ही फरार भाई को शरण देने का भी आरोप पुलिस ने लगाया है। फिलहाल भाजपा नेता संजय धारीवाल फरार है और पुलिस जल्द ही उसके घर की कुर्की करने वाली है। सुधीर धारीवाल सहरानपुर में कीटनाशकों की दुकान चलाता है। IPS Rekha Yadav
क्या बोली आईपीएस रेखा यादव AE/JE Paper Leak Case
जांच अधिकारी आईपीएस रेखा यादव ने बताया कि सुधीर धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सेक्टर चार करनाल हरियाणा ने संजय धारीवाल के साथ मिलकर एई/जेई भर्ती परीक्षा में अपने करनाल स्थित आवास में नकल कराई थी। साथ ही अपने भाई संजय धारीवाल की छिपने में सहायता भी की थी।
संजय धारीवाल पर 50 हजार का ईनाम AE/JE Paper Leak Case
वहीं संजय धारीवाल पर पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। लेकिन भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस ने संजय धारीवाल के घर की कुर्की के प्रयास शुरु कर दिए हैं। संजय धारीवाल कई बडे नेताओं के संपर्क में था और उसे मंगलौर का मंडल अध्यक्ष भी बनाया गया था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया था। संजय अपने गांव से ग्राम प्रधान भी है।

- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो