उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सेट पर ही लगा ली फांसी, इन फिल्मों से कमाई शोहरत

चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
चंडीगढ में जन्मी 20 साल की प्रतिभावान एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मुंबई में शनिवार को सुसाइड कर जान दे दी। तुनिशा ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने मेकअप रुम में ही फांसी लगा ली जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौत के कुछ देर पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। bollywood actress tunisha sharma committed suicide on film set in mumbai

bollywood actress tunisha sharma committed suicide on film set in mumbai
bollywood actress tunisha sharma committed suicide on film set in mumbai

——————————
इन फिल्मों में किया काम
तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ सीरियल से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह कटरीना कैफ के साथ फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी काम किया था। वहीं ‘इंटरनेट वाला लव’ सीरियल में तनिशा शर्मा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *