नेटवर्क टॉवर के पक्ष में उतरे सैकड़ो ग्रामीण, बोले टॉवर लगने से ऑनलाइन कार्यो में मिलेगी राहत..

हरिद्वार:–नेटवर्क टॉवर के पक्ष में उतरे सैकड़ो ग्रामीण, बोले टॉवर लगने से ऑनलाइन कार्यो में मिलेगी राहत..

अतीक साबरी:-
बुग्गावाला। क्षेत्र के गांव बन्दरजुड़ में लगाये जा रहे मोबाईल टावर के पक्ष में आये सैकड़ो ग्रामीण।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टावर लगने से गांव वालों को होगा काफी फायदा।स्थनीय लोगो ने बताया कि मोबाइल टावर गांव में ही लगना चाहिए।
पिछले कुछ दिनों से गांव बन्दरजुड़ में एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा एक नेटवर्क टॉवर लगाया जा रहा है। गांव का एक दबंग व्यक्ति विरोध कर रहा है।लेकिन रविवार को बन्दरजुड़ गांव निवासी सैकड़ो ग्रामीण टॉवर के पक्ष में आ खड़े हुए है।स्थनीय ग्रामीण इरशाद अली, राशिद अली,हारून ,अली अनवर अली ,नूर अली,शिवकुमार, संजय पाल इमरान इसरार आदि का कहना है कि गांव में मोबाईल टॉवर लगने से गांव वालों के काफी फायदे जैसे कि जीवन शैली सरल होगी ।जैसे कि शिक्षा का ओनलाइन होना, आधार कार्ड बनवाना,आयुष्मान कार्ड का बनना,ट्रांजक्शन का होना आदि काम नेटवर्क के द्वारा ही सम्भव ही है।उनका कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा चला जा रही योजना के तहत नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *