विकास कुमार/अतीक साबरी।
आप नेता को महिला मित्र के साथ होटल में समय गुजारना महंगा पड गया। आप नेता की पत्नी ने बेटी और अन्य परिजनों के साथ पति और उसकी कथित महिला प्रेमिका को होटल में रंगेहाथों पकड लिया और होटल में ही जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो आप नेता के साले ने बनाया है।
#AgraNews husband and his female friend was beaten up by wife in hotel room #AamAadmiParty pic.twitter.com/GF7m18jDlA
— news129 (@news_129) September 21, 2022
यह पूरा मामला आगरा जनपद के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के देहली गेट स्थित होटल का है। दिनेश गोपाल जो छावनी परिषद का आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष बताया जा रहा है और अस्पताल में काम भी करता है का अपनी पत्नी से दूसरी महिला के कारण विवाद चल रहा था। पत्नी नीलम को जब पति के बारे में पता चला तो वो सीधे होटल पहुंच गई और पति और प्रेमिका को जमकर पीटा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडें, क्लिक करें
हरिद्वार की सभी प्रमुख खबरों को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- क्लिक करें
Average Rating