Galibaaz woman arrested by noida police

गालीबाज मैडम गिरफ्तार, जाने क्या है नाम पता, और क्या करती हैं, देखें वीडियो

विकास कुमार।
नोएडा की जेपी ग्रींन सोसायटी में सुरक्षाकर्मी के साथ गालीगलौच करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पनपे गुस्से से हरकत में आई पुलिस ने महिला को शाम होते ही दबोच लिया। महिला की पहचान भव्या राय के तौर पर हुई है। Galibaaz woman arrested by noida police


भव्य राय दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से वकील है जो दिल्ली की ही एक कोर्ट में वकालत भी करती है। भव्य की शादी 2016 में कौस्तुभ चौधरी से हुई थी और महिला जेपी ग्रीन्स में किराए पर रहती थी। पुलिस ने महिला भव्य के खिलाफ ‘खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पंचायत चुनाव की खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े हैं क्लिक करें

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *