father son stuck in river haridwar saved by police

चार साल के बच्चे के साथ नदी में फंसा पिता, फरिश्ता बनकर पहुंची हरिद्वार पुलिस, देखें वीडियो

शेयर करें !

अतीक साबरी/विकास कुमार।
हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र की मोहंड रो नदी में चार साल के बच्चे के साथ नदी पार करते हुए एक व्यक्ति तेज बहाव की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लबालब चल रही नदी के बीच रेस्कयू आपरेशन चलाया और दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया। इसमें बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट की समझबूझ और बहादुरी की लोग तारीफ कर रहे हैं।
थानेदार पीडी भट्ट ने बताया कि सूचना​ मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी।

इसके अलावा प्रशासन की टीमें भी मौके पर आई और हमने राहत कार्य शुरु किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद फसे हुए व्यक्तियों का नाम गय्यूर पुत्र आविद उम्र 30 वर्ष 2- सलमान पुत्र गय्यूर उम्र 4 वर्ष निवासी गण तेलपुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार को सकुशल निकाल लिया गया। दोनों व्यक्ति पिता व पुत्र है। गय्यूर ने बताया कि मैं नदी पार करके घास लेने अपने खेत गया था और अपने बेटे को भी साथ ले गया था वापसी में जब हम घर आ रहे थे और नदी पार कर रहे थे तभी नदी का तेज बहाव आया और हम बीच टापू में फंस गये।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *