महिला डॉक्टर के सर पर वार कर फार्मासिस्ट ने खाया जहर, मौत, जानिये कारण

woman doctor was assaulted by pharmacist in uttarakhand commit suicide
शेयर करें !

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के गौलापार इलाके में पशु अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सा अधिकारी विनीता टोलिया जंगपांगी पर अचानक यहां तैनात फार्मासिस्ट भुवनचंद पंत ने लकडी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट के काम को लेकर महिला डॉक्टर अक्सर टोकती थी और काम ना करने पर तबादले की की बात एक दिन पहले ही कही थी। साथ ही इस संबंध में कई बार पत्राचार भी किया था। इससे फार्मासिस्ट आग बबूला हो गया और उसने महिला डॉक्टर के सिर पर वार ​कर दिया। गंभीर अवस्था में डॉक्टर को अस्पताल लाया गया।

—————————————
फार्मासिस्ट ने जहर खाकर दी जान
वहीं दूसरी ओर फार्मासिस्ट ने कार्रवाई के डर से जहर खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनीताल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117