अतीक साबरी।

कलियर शरीफ की एक मस्जिद में इमामत कर रहे मौलाना संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि वो 23 मई को कलियर से घर के लिए निकलते थे और कह कर गए थे कि उनकी शादी होनी है जिसके लिए वो करीब एक माह छुट्टी पर रहेंगे। लेकिन वो घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजनों ने कलियर पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद उम्र 24 पुत्र जहीर निवासी घोडेवाला बडेडी राजपूताना कलियर की एक मस्जिद में इमाम के तौर पर नमाज पढाते थे। 23 मई को वो मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को ये कहते हुए घर गए थे कि उनको करीब 25 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि वो शादी और अन्य जिम्मेदारी पूरी कर सके। परिजनों ने बताया कि उनका रिश्ता तय हुआ था और 26 मई को सगाई यानी जोडा आना था जिसमें शादी का तारीख का खुलासा किया जाना था। 19 जून को उनकी शादी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था


9012 9227 64