Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों और बिना मानचित्र पास कराए किए जा रहे निर्माणों के खिलाफ हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) का अभियान जारी है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने मंगलौर के ग्राम मुंडलाना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 बीघा भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बिना लेआउट पास किए हो रहा था निर्माण
प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि मुस्तकीम नामक व्यक्ति द्वारा मुंडलाना क्षेत्र में लगभग 25 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। जाँच में पाया गया कि इस कॉलोनी के लिए प्राधिकरण से न तो कोई लेआउट पास कराया गया था और न ही कोई आवश्यक अनुमति ली गई थी। नोटिस दिए जाने के बावजूद भी मौके पर निर्माण कार्य और प्लॉटिंग जारी थी।
Property in Haridwar

एफआईआर भी कराई जाएगी
टीम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि यहाँ दोबारा निर्माण करने की कोशिश की गई, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई जाएगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से अपील है कि प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से लेआउट की जाँच अवश्य कर लें। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनी काटना कानूनन अपराध है।

