विकास कुमार।
उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री श्वेता सिंह गौर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं भाजपा नेत्री के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का दावा है कि भाजपा नेत्री ने प्रथम दृष्टया फांसी लगाई है। लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद लगेगा। उधर, पुलिस ने परिजनों तहरीर के आधार पर पति दीपक सिंह गौर, सास, ससुर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। BJP woman leader Shweta Singh Guar committed suicide in Uttar Pradesh Banda
———————————
पति भी हैं भाजपा नेता, दोनों में हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह गौर के पति दीपक सिंह गौर भी भाजपा कि सक्रिय सदस्य थे और कई बार चुनाव भी लडे थे लेकिन हार मिली थी। लेकिन पिछले साल जसपुरा सीट महिला के आरक्षित होने के बाद श्वेता सिंह गौर चुनाव लडी थी और वो चुनाव जीत गई थी। इसके बाद श्वेता सिंह गौर की लोकप्रियता बढ़ रही थी, जो पति—पत्नी के बीच विवाद का कारण बताया जा रहा है। दोनों के बीच कुछ दिन पहले भी मनमुटाव हुआ था और झगडे के बाद परिवार के लोगों ने सुलहसमझौता करा दिया था। वहीं फांसी से पहले श्वेता ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि घायल शेरनी से मत टकराना।

—————————————
बेटियों ने सुनाई आपबीती
वहीं श्वेता सिंह की दो बेटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पिता और दादा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं दोनों का आरोप है कि वो श्वेता सिंह गौर को प्रताडित करते थे और उन्हें मारने की धमकी भी दी थी। उधर, घटना के बाद दीपक सिंह गौर फरार हैं।
- दर्दनाक हादसा: नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए एजेंट से मिलने जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, बिलखता रहा परिवार
- Haridwar Viral News शादी का झांसा देकर सिपाही पर डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का आरोप, इंस्टा पर हुई थी मुलाकात
- भारी बारिश के बीच नगर निगम ने संभाला मोर्चा, कई इलाकों को जलभराव से बचाया, मेयर भी रही सक्रिय
- दीपक रावत हत्याकांड: एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या, हरिद्वार में कहां पढ़ते थे
- Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो