विकास कुमार।
सोशल मीडिया पर इन दिनों उधम सिंह नगर जनपद के सीओ रुद्रपुर अभय सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने आफिस के बाहर बैठी महिला से जमीन पर बैठकर उसकी समस्या पूछ रहे हैं। इस फोटो को एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने भी ट्विटर पर साझा किया। लेकिन इस महिला की समस्या क्या थी, इस बारे में हमने खुद सीओ रुद्रपुर अभय सिंह से बात की।
—————————
बेटी—दामाद से पीड़ित थी महिला
सीओ रुद्रपुर अभय सिंह ने बताया कि वो कोर्ट जा रहे थे तभी उन्हें उनके आफिस के बाहर एक महिला बैठी हुई नजर आई, वो रुककर उसके पाए गए और उसकी समस्या सुनी, तभी वहां किसी ने ये फोटो खींच लिया। उन्होंने बताया कि महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और उसके दो बेटे व एक बेटी है। महिला ने बिहार में अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर रुद्रपुर में मकान बनाया था। जहां वो अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी। चूंकि उसके बेटे और पति महिला को पूछते नहीं थे, इसलिए उसने सोचा कि बेटी व दामाद उसके बुढापे की लाठी बनेंगे। लेकिन बेटी और दामाद भी महिला को अपमानित करने लगे और उसे बाहर निकालने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर महिला फरियाद लेकर पहुंची थी। शिकायत के बाद महिला के बेटी और दामाद से बात की गई और उन्हें कानूनी तरीके से समझाया गया। चूंकि मकान महिला का है, ऐसे में अगर दामाद—बेटी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें मकान से बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी।
- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस