Haridwar Nagar Nigam स्वच्छता के नाम पर अभद्र भाषा प्रयोग करने के मामले में निगम ने दी तहरीर

Haridwar Nagar Nigam

नगर निगम हरिद्वार ने कनखल क्षेत्र के लाटोवाली स्थान पर दीवार पर लिखी गई आपत्तिजनक एवं अभद्र भाषा के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए तहरीर दर्ज करा दी है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की भाषा का नगर निगम से कोई संबंध नहीं है और स्वच्छता के नाम पर अशालीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

नगर निगम के संज्ञान में आया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गंदगी न करने के संदेश की आड़ में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए दीवार पर लेखन किया गया, जिसके नीचे भ्रामक रूप से “नगर निगम हरिद्वार” अंकित था। मामले की जानकारी मिलते ही उक्त आपत्तिजनक लेखन को तत्काल हटवा दिया गया।

Haridwar Nagar Nigam

Haridwar Nagar Nigam
Haridwar Nagar Nigam

इसके बाद मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दर्ज कराई गई, ताकि प्रकरण की विधिवत जांच कर दोषियों की पहचान की जा सके और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो।

इस संबंध में नंदन कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार द्वारा पहले ही जांच के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नगर निगम की टीम आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के चिन्हित होते ही उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह नगर निगम या पुलिस को अवगत कराए।

नगर निगम हरिद्वार ने दोहराया है कि शहर की स्वच्छता, सामाजिक मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता बनाए रखना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और स्वच्छता के नाम पर अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *