Congress and BJP worker come face to face again police reached

बदलाव की आहट! मदन के मैनेजमेंट को चुनौती देने आ गया सतपाल का ‘बदलाव यौद्धा फार्मूला’

0 0

विकास कुमार।
हरिद्वार जनपद की जिन सीटों में कांटे का मुकाबला हो रहा है उनमें हरिद्वार शहर प्रमुख सीट है। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी में सीधा मुकाबला है। मदन कौशिक अपने चुनाव प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं लेकिन बीस सालों की एंटी इंकम्बेंसी इस बार बदहाल की आहट के लिए पुकार लगा रही है। वहीं दो दिन पहले खन्ना नगर में जिस तरीके से सतपाल ब्रह्म्चारी के प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आए और सतपाल ब्रह्मचारी ने भावुक भाषण देते हुए माहौल को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया उससे भाजपा के सामने चुनौती बढ गई है।उधर मदन कौशिक के प्रबंधन को चुनौती देने के लिए सतपाल ब्रह्मचारी की कोर कमेटी बदलाव यौद्धा फार्मूले को लेकर आई है। इसके जरिए कम समय में बूथ प्रबंधन करने की कसरत की जा रही है, जो कुछ हद तक भी सफल होती है तो बदलाव की लहर को भुनाने में कारगर साबित हो सकती है।

—————————————
क्या है बदलाव यौद्धा फार्मूला
सतपाल ब्रह्मचारी की कोर कमेटी के प्रमुख एडवोकेट अरविंद शर्मा ने बताया कि बदलाव योद्धा मेर साथ 22 हाथ वाली नीति पर आधारित है। इसके तहत हर वार्ड से 150 बदलाव योद्धा चुने जाने हैं। प्रत्येक बदलाव यौद्धा अपने साथ 22 लोगों के नाम देगा जो बूथ स्तर पर बदलाव योद्धा के तौर पर काम करेंगे। इस तरह भाजपा के बूथ प्रबंधन को चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर वार्डों में हम ये काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी, आम जनता और सामान्य से लेकर दलित, पिछडे और अल्पसंख्यक हमारे साथ हैं। व्यापार चौपट, नशा, बेरोजगारी, महंगाई और बीस सालों की बदहाली के मसले पर जनता हमारे साथ हैं और इस बार जनता में बदलाव की बयार है। हम भारी मतों से जीतने जा रहे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “बदलाव की आहट! मदन के मैनेजमेंट को चुनौती देने आ गया सतपाल का ‘बदलाव यौद्धा फार्मूला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *