Haridwar Viral Video मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी से सामने आया है। यहाँ एक 50 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को घर में घुसने पर भीड़ ने तालिबानी सजा दे डाली। लोगों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधा और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
गलती से घर में घुसना बना गुनाह
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह भटकते हुए लेबर कॉलोनी के एक घर में दाखिल हो गई थी। घर वालों ने उसे चोर समझकर या घुसपैठिया मानकर शोर मचा दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला की स्थिति को समझे बिना उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।
वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस
घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़िता के पुत्र ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Haridwar Viral Video

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है राहुल कुमार, इंदर सिंह, नागेश, आशु, राकेश
और एक अज्ञात महिला। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ हुई यह बर्बरता अक्षम्य है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।

