सभासद ने नगर पंचायत ईओ, बाबू पर लगाए गंभीर आरोप, सभासद ने दी आत्महत्या की चेतावनी
अतीक साबरी।
पिरान कलियर नगर पंचायत आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती है,पिरान कलियर नगर पंचायत का जबसे गठन हुआ तबसे लेकर आज तक नगर पंचायत सुर्खियों में रही है, हरिद्वार जिले में कलियर नगर पंचायत को सबसे हॉट नगर पंचायत माना जाता है,ऐसे ही एक मामला नगर पंचायत पिरना कलियर में सोमवार को हुआ जब नगर पंचायत के वार्ड नं0 6 के सभासद गुलफाम ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश रावत व नगर पंचायत में बाबू के पद पर बैठे अहसान अली पर गम्भीर आरोप लगाते हुए शोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, साथ ही सभासद द्वारा धमकी दी गई कि अगर उनके वार्ड की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो व आत्मा हत्या करने पर मजबूर होंगे और इसके जिम्मेदार नगर ईओ व बाबू होंगे।
मैं नगर पंचायत पिरान कलियर सभासद गुलफाम साबरी वार्ड नंबर 6 अपनी पीड़ा बयां कर रहा हूँ जब से बोर्ड का गठन हुआ है मेरे वार्ड में कोई कार्य सही प्रकार से नहीं हो पाया और मैं बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मेरे वार्ड में शौचालय आवास का पैसा वितरण कार्य नहीं हो पाया है काफी समय से जनता परेशान है और इस परेशानी की वजह अहसान अली हैं जो नगर पंचायत में बाबू के पद पर विराजमान है और अधिशासी अधिकारी ये किसी भी कार्ये को होने नहीं देते है मेरे वार्ड के सभी कार्यो में बाधा डालते है किसी भी काम को होने नहीं देते है नगर पंचायत में शौचालय और आवास का पैसा बहुत टाइम से आया हुआ है और अधिशासी अधिकारी और एहसान अली ने ऐसे कार्यों पर किसी ना किसी बहाने रोक लगा देते हैं और जनता को किसी भी कार्य का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं और मुझे भी बार-बार झूठ बोलकर टॉर्चर किया जा रहा है और मेरे वार्ड में पूरी नगर पंचायत में सबसे कम शौचालय स्वीकृत कराए हैं और इस परेशानी से मैं परेशान होकर आत्महत्या भी कर सकता हूं। अगर 09.01.2022 तक मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मुझे मजबूरन ये कदम उठाना पड़ सकता है जिसके जिम्मेदार एहसान अली और रमेश सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिरान कलियर होंगे।