उत्तराखंड: लापता युवक की सर कटी लाश मिली, हाथ भी गयाब, जांच में जुटी पुलिस
अतीक साबरी
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में छह दिन से लापता 21 वर्षीय युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है. शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र लोहिया पुल के पास राजपुरा नहर में मिला है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है, लेकिन युवक का सिर और एक हाथ गायब है, जिनकी खोजबीन की जा रही है. आपको बता दें की अभी तक युवक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की. घटना काशीपुर के थाना आईटीआई की है. जहाँ मजरा निवासी राजाराम का बेटा विशाल कुमार (21) 18 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. परिजनों ने आईटीआई थाने में 19 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.