विकास कुमार/बिंदिया गोस्वमाी/ अतीक साबरी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को हरिद्वार आ रहे हैं, वो यहां सिडकुल स्थित होटल हाइफन में आटो टैक्सी वालों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद होटल रेडिसन ब्लू में पत्रकार वार्ता होगी जिसमें हरिद्वार से किसी बडे भाजपा नेता के आप आदमी पार्टी के ज्वाइन किए जाने की चर्चाएं आम हैं। हालांकि ये कौन होगा इस बारे में आप नेताओं ने कुछ भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। वहीं इस खबर से शहर से लेकर देहात तक खलबली मची है। वहीं जिन नामों को लेरक चर्चा है उन्होंने ऐसा कुछ भी होने से इनकार कर दिया है।
———————
इन नामों की है चर्चा
वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने बताया कि आप के स्थानीय नेताओं के मुताबिक कल भाजपा का कोई बडा नेता पार्टी ज्वाइन कर सकता है। हालांकि ये सिर्फ कयास है और जिन नामों पर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है उनमें पूर्व मेयर मनोज गर्ग, युवा नेता कन्हैया खेवडिया और सामाजिक कार्यकर्ता डा. विशाल गर्ग का नाम शामिल हैं। लेकिन, इन तीनों में से ही कोई आप में जाएगा इसकी संभावना कम ही लग रही है। वहीं डा. विशाल गर्ग ने बताया कि मेरा भाजपा छोडने का सवाल ही पैदा नही होता है। मैं पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं और आखिरी तक पार्टी के साथ रहूंगा। वही कन्हैया खेवडिया और मनोज गर्ग ने भी ऐसे ही विचार जाहिर किए हैं। उधर, आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा ने बताया कि एक बडा नेता कल ज्वाइन करने जा रहा है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं प्रेस वार्ता के बाद केजरीवाल रानीपुर मोड से लेकर शंकर आश्रम तक रोड शो करेंगे और इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।