download

मिशन 2022: हरीश रावत के अलावा उत्तराखंड के ये दो नेता करेंगे दावेदारों की किस्मत का फैसला, पढ़े सूची

  विकास कुमार।

उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है । इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी जगह दी गई है जबकि सीएलपी लीडर के तौर पर प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल को भी टीम में रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी स्क्रीनिंग कमेटी में रखा गया है। स्क्रीनिंग कमेटी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों का चयन करेगी और फाइनल लिस्ट को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के पास भेजेगी। इलेक्शन कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा भेजे गए नामों पर मुहर लगाएगी। इसके बाद ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन अविनाश पांडे को बनाया गया है जबकि अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह राठौर भी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे। गौरतलब है कि हरीश रावत को शुरू से ही टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। इस कमेटी में प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल के नाम आने के बाद हरीश रावत का कद और ज्यादा बढ़ गया है। अब हरीश रावत अपने लोगों के पैरवी खुलकर कर सकते हैं।

IMG 20211119 224002
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *