13 killed in road accident in uttarakhand chakrata region

उत्तराखण्ड: वाहन गहरी खाई में गिरा 13 यात्रियों की मौत, मृतकों में माता—पिता डेढ़ वर्षीय बच्ची भी

अतीक साबरी/विकास कुमार।
रविवार को उत्तराखण्ड में देहरादून जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चकराता इलाके में यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 13 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ जहां त्यूनी रोड पर बायला—पिंगुवा मार्ग पर गाडी अनियंत्रित हो गई होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरु किए। शवों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गाडी में 15 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) व डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा (18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासीगण बायला-चकराता, जीतू (35) निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र निवासी सिरमौर हिमाचल के रूप में हुई है।

1635684483478
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *