FB IMG 1519310849538

गृह मंत्री अमित शाह के मंच पर प्रणव को नही मिली जगह, बेआबरू होकर कार्यक्रम से निकले

अतीक साबरी/विकास कुमार।

देहरादून में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में खानपुर के विधायक प्रणव सिंह को एक बार फिर सरेआम रुसवा होना पड़ा। असल में प्रणव सिंह केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मंच पर बैठना चाहते थे । लेकिन आयोजकों ने उन्हें इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उनकी सीट मंच के नीचे विधायक गणों की लिस्ट में है । मंच पर उनके लिए कोई स्थान रिजर्व नहीं है। इससे नाराज विधायक प्रणव सिंह कार्यक्रम छोड़ निकल गए।

1635582034114

 गौरतलब है कि प्रणव सिंह कार्यक्रम में सीधे मंच पर चल गए और वहां बैठने की कोशिश करने लगे । लेकिन मंच पर आयोजकों ने उनका स्थान रिजर्व ना होने के कारण उन्हें नीचे बैठने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें काफी असहजता लगी और वह कार्यक्रम छोड़ निकल गए।आयोजकों ने बताया कि मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्री ही बैठने थे। जबकि विधायक गणों के लिए मंच के सामने स्थान रिज़र्व किया गया था। 

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *