अतीक साबरी/विकास कुमार।
देहरादून में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में खानपुर के विधायक प्रणव सिंह को एक बार फिर सरेआम रुसवा होना पड़ा। असल में प्रणव सिंह केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मंच पर बैठना चाहते थे । लेकिन आयोजकों ने उन्हें इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उनकी सीट मंच के नीचे विधायक गणों की लिस्ट में है । मंच पर उनके लिए कोई स्थान रिजर्व नहीं है। इससे नाराज विधायक प्रणव सिंह कार्यक्रम छोड़ निकल गए।
गौरतलब है कि प्रणव सिंह कार्यक्रम में सीधे मंच पर चल गए और वहां बैठने की कोशिश करने लगे । लेकिन मंच पर आयोजकों ने उनका स्थान रिजर्व ना होने के कारण उन्हें नीचे बैठने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें काफी असहजता लगी और वह कार्यक्रम छोड़ निकल गए।आयोजकों ने बताया कि मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्री ही बैठने थे। जबकि विधायक गणों के लिए मंच के सामने स्थान रिज़र्व किया गया था।