PicsArt 10 03 03.45.07 copy 800x450 1

हरिद्वार: चर्च में प्रार्थना के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने की तोड़फोड़, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

अतीक साबरी।

रुड़की: रुड़की में सोलानीपुरम स्थित एक चर्च में मतांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके पर मारपीट भी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।

चर्च में प्रार्थना करने वालों का आरोप है कि हिंदू संगठनों ने मतांतरण का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष के रजत, अजीत और सुमित चौहान, घायल हो गए। आरोप है कि गंभीर हालत में रजत को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और भाजपा नेताओं के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया। एक पक्ष का कहना है कि चर्च में प्रार्थना सभा कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पर पहुंचे और हमला कर दिया। घटना को लेकर तनाव की स्थिति है। एक पक्ष के लोग थाने में डेरा डाले हुए हैं। मामले को गम्भीर देखते हुए मोके पर पुलिस तैनात की गई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share News

One thought on “हरिद्वार: चर्च में प्रार्थना के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने की तोड़फोड़, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

  1. Very worse situation of minority in India ,whether Muslim or Christian or Sikh majority Hindu looted murdered all of minority. Government of India did conservation to this culprit.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *