IMG 20211001 WA0064

कांग्रेस का रात्रि प्रवास, जानिए कौन सा नेता किस गांव में कर रहा है रात्रि प्रवास, देखें तस्वीरें

Vikas Kumar.

कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत हरिद्वार कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों से बात की और उनके साथ रात में खाना खाया। यही नहीं कांग्रेस की विचारधारा के बारे में लोगों को बताया। कांग्रेस चली गांव की ओर गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी नेता गांव में प्रवास कर रहे हैं। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

IMG 20211001 WA0108
रात्रि प्रवास के दौरान शाहपुर रसूलपुर झबरेड़ा में ग्रामीणों के साथ भोजन करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंगलौर के विधायक क़ाज़ी निजामुद्दीन।
IMG 20211001 WA0063
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे लालढांग में रात्रि प्रवास करते हुए।
IMG 20211001 WA0059
IMG 20211001 WA0061
रानीपुर विधानसभा में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों से बात करते वरिष्ठ नेता संजय पालीवाल व अन्य।
IMG 20211001 WA0086
जवालापुर विधानसभा में रात्रि प्रवास करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एसपी सिंह इंजीनियर लोगों से मुलाकात करते हुए।
IMG 20211001 WA0103
जवालापुर विधानसभा में गांधी पर बनी फिल्म का प्रदर्शन करते हुए सीनियर नेता अनिल भास्कर व अन्य ग्रामीण।
IMG 20211001 WA0126
जवालापुर विधानसभा में रात्रि प्रवास करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव आफाक।
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *